केदारनाथ और सोन प्रयाग के बीच साढ़े 11 किमी के रोपवे बनाए जाने का काम तेजी पकड़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि केदारनाथ और सिखों के तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे बनाया जाएगा।
केदारनाथ में हवाई सेवा और पैदल पथ के बाद अब रोपवे के जरिए भी तीर्थ यात्री अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। पीएम मोदी की इस घोषणा को पूरा करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करवा ली है। करीब साढ़े ग्यारह किमी की इस रोपवे पर जल्द काम शुरू किया जाना है और इसमें केंद्र सरकार आर्थिक मदद करेगी। केदारनाथ की तरह गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में भी गोविंद घाट से 18 किमी की रोपवे यात्रा शुरू की जानी है। रास्ते में फूलों की घाटी से भी इसे जोड़ा जाएगा। इससे पर्यटन-तीर्थाटन को नए अवसर मिल सकेंगे। इस प्रोजेक्ट के लिए भी योजना रिपोर्ट तैयार हो गयी है। पर्यटन सचिव दलीप जावलकर ने बताया कि हल्द्वानी-नैनीताल और मसूरी-देहरादून के बीच भी रोपवे प्रस्तावित है।
टिप्पणियाँ