मेरठ के सोतीगंज में वाहन चोर कबाड़ी बाजार में पुलिस की सख्ती के बाद पड़ोस के जिले बुलन्दशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर में भी पुलिस ने कबाड़ियों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। पुलिस को खबर मिली है कि यहां के कबाड़ी भी मेरठ के कबाड़ माफिया के साझेदार हैं। हापुड़ में बुलन्दशहर रोड पर कबाड़ मार्केट को पुलिस ने बन्द करवा दिया। हापुड़ पुलिस के उपाधीक्षक वैभव पांडेय के अनुसार इन कबाड़ियों को उनके स्टॉक और सम्पत्तियों का विवरण देने को कहा गया है, जिसकी जांच के बाद ही बाजार खुलने दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक हापुड़ पुलिस के साथ मेरठ पुलिस के आईजी मुख्यालय से सूचनाएं साझा की गई हैं, ऐसी ही सूचनाएं, मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर व अन्य जिलों को भी दी गई है। मुजफ्फरनगर में भी कबाड़ियों के यहां पुलिस ने जांच पड़ताल की है। जानकारी के मुताबिक एक गिरोह की तरह कबाड़ी चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त करते रहे हैं। बड़े-छोटे वाहनों को काटने का काम करने वाले ये कबाड़ी एक पुरानी गाड़ी की खरीद कागजों की आड़ में चोरी की 10-10 गाड़ियों को काटकर अपना धंधा चला रहे थे। बहरहाल पश्चिम यूपी के कबाड़ बाजार पर पुलिस का शिंकजा सख्त तो हो ही रहा है, साथ ही साथ इन पर राज्य कर, आयकर और परिवहन विभाग भी अपने-अपने स्तर से घेरा कसने में लगे हैं।
टिप्पणियाँ