उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुटी हैं। बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन अंतिम दौर में पहुंच गया है। इसके लिए निर्णायक बैठक जेपी नड्डा अगली 26 दिसंबर को देहरादून में लेने जा रहे हैं।
उत्तराखंड में पिछली बार 70 में से 57 सीटों का प्रचंड बहुमत लाने वाली बीजेपी इस बार सिक्सटी प्लस का लक्ष्य लेकर चल रही है। बीजेपी सूत्र बताते हैं कि सरकार में वापसी के लिए बीजेपी जोर-शोर से जुट गई है। इस बार बीजेपी ने वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा चेहरे पर दांव लगाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक लाख करोड़ की योजनाएं देकर डबल इंजन की सरकार का वादा दोहराया है। अब सवाल संगठन में टिकट बंटवारे को लेकर है। बीजेपी ने अपने स्तर पर सर्वे करवाकर जीतने वाले प्रत्यशियों पर ही दांव लगाएगी। बीजेपी ने हर विधानसभा में पूर्णकालिक विस्तारक, जिला प्राभारी नियुक्त किये हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट तैयार है और उन्हें ये रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सम्मुख प्रस्तुत करनी है।
जेपी नड्डा 26 दिसंबर को पार्टी संगठन के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है देहरादून में हर सीट पर दो-दो नाम तय करके नड्डा दिल्ली ले जाएंगे और उन नामों में से एक नाम बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में तय होगा। वही नाम विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी का होगा। 26 दिसंबर को होने वाली बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्राभारी आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी और राज्य प्राभारी दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहेंगे।
टिप्पणियाँ