कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मॉब लिंचिंग को लेकर बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश की, लेकिन उनका ट्वीट उल्टा उन्हें ही भारी पड़ गया। बीजेपी ने उन्हें ऐसे आइना दिखाया, जिस का जवाब देने में पूरी कांग्रेस असहज हो जाती है।
दरअसल, हाल ही में पंजाब के कपूरथला और अमृतसर में भीड़ द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डालने की घटनाएं हुई हैं। पंजाब में इस समय कांग्रेस सत्ता में है। फिर भी इस घटना को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने हिन्दी और अंग्रेजी में ट्वीट किया, '2014 से पहले 'लिंचिंग' शब्द सुनने में भी नहीं आता था।' उन्होंने हैशटैग ‘थैंक्यू मोदी जी’ भी लिखा।
राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी आईटी टीम के प्रभारी अमित मालवीय ने रि-ट्वीट किया, 'मिलिए मॉब लिंचिंग के जनक राजीव गांधी से, सिखों के खून से लथपथ जनसंहार को सही ठहराते हुए। कांग्रेस ने सड़कों पर उतरे, खून का बदला खून से लेंगे जैसे नारे लगाए, महिलाओं के साथ बलात्कार किया, सिख पुरुषों के गले में जलते टायर लपेटे, जबकि कुत्तों को नालों में फेंके गए जले हुए शवों पर ले जाया गया।' इसके साथ ही अमित मालवीय ने राजीव गांधी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहते हैं कि जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है।
राजीव गांधी के वीडियो में क्या है ?
यह वीडियो इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उनके बेटे और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी का है। उन्होंने 19 नवंबर 1984 को एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जब इंदिरा जी की हत्या हुई थी तो हमारे देश में कुछ दंगे-फसाद हुए थे। हमें मालूम है कि भारत की जनता के दिल में कितना क्रोध आया, कितना गुस्सा आया और कुछ दिन के लिए लोगों को लगा कि भारत हिल रहा है, लेकिन जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है।' राजीव गांधी का यह बयान उस समय काफी सनसनी मचाई थी। इससे ऐसा संदेश गया था कि जैसे वह सिख विरोधी दंगों को सही ठहरा रहे हों। इस बयान पर अब भी सफाई देते समय असहज हो जाती है।
टिप्पणियाँ