दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने का सपना देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए राहतभरी खबर है। अब प्रवेश के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन देने की घोषणा कर दी है। यह टेस्ट सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से लिया जाएगा। डीयू के इस फैसले से हर साल करीब 4 लाख छात्र प्रभावित होंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय में एंट्रेंस टेस्ट के जरिए प्रवेश के फैसले से उन छात्र-छात्राओं की मुश्किलें कम हो जाएंगी, जो डीयू में यूजी के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं, लेकिन हाई मेरिट होने की वजह से नहीं ले पाते हैं। आगामी शिक्षण सत्र यानी 2022-23 में बीए, बीएससी, बीकॉम सहित अन्य बैचलर प्रोगाम में होने वाले एडमिशन के लिए छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। जानकारी के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने 17 दिसंबर को हुई बैठक में यह फैसला लिया है। इससे संबंधित डिटेल्स और नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हर साल लगभग 4 लाख से अधिक छात्र अप्लाई करते हैं। 2021 में लगभग 4 लाख 38 हजार छात्रों ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया था। वहीं, 2020 में करीब 5 लाख 63 हजार छात्रों ने स्नातक में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरा था।
टिप्पणियाँ