देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में ओमिक्रोन के 200 केस हो गए हैं। सबसे अधिक केस दिल्ली और महाराष्ट्र में मिले हैं। एक्सपर्ट ने सभी से सावधानी बरतने को कहा है।
देशभर में ओमिक्रोन वेरिएंट के 200 केस मिल चुके हैं, सबसे अधिक तेजी से राजधानी दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं। सोमवार सुबह तक यहां कुल 24 केस थे, वहीं आज मरीजों की संख्या 54 पहुंच गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र में भी ओमिक्रोन वेरिएंट के 54 केस मिल चुके हैं। ऐसे ही राजस्थान में 18, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में 2, केरल में 15, कर्नाटक में 19, तेलंगाना में 20 और आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में एक-एक मरीज मिल चुके हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण
ब्रिटेन के हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि ओमिक्रोन पिछले कोरोना वायरस की तुलना में अलग व्यवहार कर रहा है। इसमें नाक बंद होना, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द और दस्त जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि ओमिक्रोन का पहला केस दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था।
देश में कोरोना के हालात
देश में अब तक तीन करोड़ 47 लाख 52 हजार 164 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से तीन करोड़ 41 लाख 95 हजार 60 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 लाख 78 हजार 7 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 79 हजार 97 एक्टिव केस हैं।
देश में अबतक लगे 138.34 करोड़ टीके
कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में पिछले 24 घंटे में करीब 64 लाख टीके लगाए गए। इसी के साथ देश में अबतक 138.34 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 146.42 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 17.38 करोड़ टीके की खुराक मौजूद है।
टिप्पणियाँ