देहरादून पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने अपनी टीम से कहा है कि चुनाव के लिए कमर कस लें, हर बूथ की जिम्मेदारी उनकी है। वहीं, सूर्या ने कहा कि बीजेपी ही हिंदुत्व की रक्षक है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बीजेपी ही ऐसा राष्ट्रीय दल है, जिसका बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है और विपक्षियों के पास फुल टाइम अध्यक्ष भी नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा से हिदुत्व विरोधी रहा है, जबकि बीजेपी ने हिदुत्व की रक्षा की है। उत्तराखंड में सिक्सटी प्लस की जिम्मेदारी युवा टीम की है। उन्होंने कहा कि हम युवा पार्टी से कुछ लेने के लिए नहीं, बल्कि कुछ देने के लिए आये हैं। हम जैसे बहुत से युवा अपनी जवानी पार्टी को देते हैं हम देश निर्माण का काम करते हैं। हम ऐसा काम करें, जो लोगों के लिए समाज के लिए उदाहरण बने।
वहीं, तेजस्वी सूर्या का अपने निवास पर स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वे अभी तक के सबसे युवा अध्यक्ष हैं और अपने नाम के जैसे तेजस्वी हैं, सूर्य की तरह इनकी आभा है। इस दौरान तेजस्वी सूर्या का प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, महामंत्री संगठन अजेय, वैभव सिंह ने भी स्वागत किया।
टिप्पणियाँ