उत्तराखंड के रुड़की में भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक से गौमांस की सप्लाई करने वाले आरोपी जुनैद को पकड़ा है, जो सिकंदरपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी के पास से 20 किलो गौमांस भी बरामद किया गया है। पुलिस ने जुनैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ने बताया कि यह गौमांस उसने सिकंदरपुर गांव निवासी जहांगीर से बेचने के लिए खरीदा था। पुलिस अब जहांगीर की भी तलाश कर रही है।
दरअसल, रुड़की पुलिस ने आजकल गौकशी के खिलाफ एक अभियान चला रखा है। यूपी से लगते रुड़की के क्षेत्रों मे गौतस्कर सक्रिय हैं। ऐसी ही एक सूचना पुलिस को मिली कि सिकंदरपुर गांव में अरबी मस्जिद के पास एक युवक बाइक पर गौमांस सप्लाई करने के लिए आने वाला है, जिसके बाद पुलिस अरबी मस्जिद के पास पहुंची और बाइक सवार जुनैद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुनैद के पास से 20 किलो गौमांस भी बरामद किया है। पुलिस ने जुनैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।आज पुलिस ने जुनैद को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब जुनैद को गौमांस देने वाले सिकंदरपुर गांव निवासी जहांगीर की तलाश कर रही है।
टिप्पणियाँ