जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बिजनौर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि कभी किसी ने नहीं सोचा था कि पौन घंटे में मेरठ से दिल्ली पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम यूपी का किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जा दाता भी बनने जा रहा है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वो एक जनवरी को ग्रीन हाईड्रोजन से चलने वाली कार से संसद जाएंगे। एथेनॉल ऑयल गन्ने और चावल की भूसी से बनेगा और पश्चिम यूपी में इसकी 300 से ज्यादा फैक्ट्रियों के लगाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा किसान अब अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जा दाता भी बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि गन्ने बेगास से ग्रीन हाईड्रोजन बन रहा है। पराली से बायो सीएनजी बन रही है। आने वाले कुछ सालों में पेट्रोल-डीजल का आयात कम हो जाएगा और देश में किसान के खेतों से ऑयल बनेगा। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि मेरठ से दिल्ली 45 मिनट में पहुंचने के बारे में किस ने सोचा था, लेकिन मोदी सरकार ने उसे कर दिखाया। बिजनौर से नए हाई-वे निकल रहे हैं, यहां से दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा का सफर मिनटों में पूरा होगा। काशी से बंगाल तक अब जलमार्ग भी बनकर तैयार हो चुका है कोशिश ये भी है कि हरिद्वार से काशी तक भी जलमार्ग से यातायात शुरू किया जाए।
इस अवसर पर यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक समय था जब यूपी में सड़कों में गड्ढे और गड्डों में सड़के थीं अब खुद देख लीजिए कहां-कहां सड़के बनती जा रही है। शहरों की दूरियां खत्म हो रही हैं। उन्होंने कहा एक बार चौधरी अजित सिंह ने कहा था कि जिस गाड़ी में सपा का जितना बड़ा झंडा उसमें उतना बड़ा गुंडा। आज उनका वारिस उन्ही गुंडों से राजनीतिक समझौते कर रहा है।
टिप्पणियाँ