बागेश्वर से बीजेपी ने कुमाऊं की विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। इस दौरान केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड के लिए डबल इंजन की सरकार रहने से यह राज्य नई ऊंचाइयों को छूने जा रहा है। शनिवार को हरिद्वार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गढ़वाल क्षेत्र के लिए विजय संकल्प यात्रा की शुरूआत की थी। रविवार को कुमायूं में इसका शुभारंभ हुआ।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के वैक्सीन अभियान को दुनियाभर में सराहना मिली। अपने देश की गरीब जनता को मुफ्त में वैक्सीन दिए जाने का अरबो का खर्च सरकार ने उठाया, सिर्फ इसलिए की हमारे देश की जनता की कोविड महामारी से रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तेजी से बढ़ता हुआ राज्य है, यहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऊर्जावान हैं, युवा हैं, संगठन में हमने साथ-साथ काम किया है। मुझे पता है कि सीएम धामी इस राज्य को केंद्र की सरकार के साथ मिलकर, डबल इंजन की सरकार के साथ नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बीजेपी सरकार को पीएम मोदी जी हर मदद कर रहे हैं, यहां एक लाख करोड़ की मदद केंद्र की योजनाओं पर मिली है। टनकपुर से बागेश्वर तक बरसों से जो रेल लाइन की मांग अटकी हुई थी उसे भी मोदी सरकार ने पूरा कर दिया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी उत्तराखंड में सिक्सटी प्लस विधायक लाकर डबल इंजन की सरकार बनाएगी।
टिप्पणियाँ