मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मेरी ये 19वीं मथुरा यात्रा है। मुझे भगवान कृष्ण की जन्मभूमि से प्रेम है। वहीं, अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका, किसकी संपत्ति कितनी बढ़ी ये तो बताएं।
मथुरा में जन विश्वास यात्रा को रवाना करने के कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयकर के छापे पर अखिलेश यादव को क्यों तकलीफ हुई, जरा ये तो वो बताएं कि किस-किस की संपत्ति 200 गुना तक बढ़ गई? सीएम योगी ने कहा मथुरा में मैं मुख्यमंत्री बनने के बाद 19वीं बार आया हूं, मेरा भगवान कृष्ण में आस्था है। उन्होंने कहा कि विश्वास करिए मथुरा नगरी का भी काशी की तरह विकास होगा। मथुरा-वृंदावन के सतत विकास के लिए योजना अंतिम चरण में है।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार के राज में गुंडागर्दी खत्म हो रही है ,सफेदपोश माफिया सब जेल में हैं। उनकी अवैध संपत्तियों की जब्ती हो रही है। जन विश्वास यात्रा 6 जिलों से होकर 3 जनवरी को लखनऊ में समाप्त होगी।
टिप्पणियाँ