केंद्र की बीजेपी सरकार में सबसे चर्चित मंत्रियों में से एक नितिन गडकरी 19 दिसम्बर से पश्चिम यूपी के दौरे शुरू कर रहे हैं। जन विश्वास यात्राओं में उनके संबोधन कार्यक्रम हैं। साथ ही केंद्र की सड़क योजनाओं का भी मौके पर जायजा लेंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 19 को बिजनौर जिले के चांदपुर में आयोजित बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में मुख्य संबोधन देंगे। गडकरी बिजनौर जिले में खटीमा पानीपत हाईवे 74 और बिजनौर जिले से उत्तराखंड में पौड़ी जाने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग निर्माण का भी जायजा लेंगे। उनका 23 दिसम्बर को मेरठ में जन विश्वास यात्रा में शामिल होना तय किया गया है। इस दिन वह मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, मेरठ आउटर में रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे। रिंग रोड दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जोड़ी जाएगी।
गडकरी मेरठ-गढ़-हापुड़-मवाना रोड को भी चौड़ा कर सिक्स लेन में परिवर्तित कर उसे रिंग रोड में शामिल करने की योजना का भी शिलान्यास कर सकते हैं। इसके लिए बजट भी जारी कर चुके हैं। इन सड़कों के गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाने से भी पश्चिम यूपी में विकास के नए मार्ग खुल जाएंगे।
टिप्पणियाँ