देहरादून में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य धाम में बलिदानियों के परिवारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर इन परिवारों के घर-आंगन से लाई गई मिट्टी को भी आदरपूर्वक सुरक्षित रखा गया। राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है, सैनिक परिवारों के लिए हम जो भी करते हैं कम लगता है। देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को हम नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक रैंक एक पेंशन के असंभव काम को करके दिखाया। रक्षा जरूरतों को समझते हुए हम अपनी सेना को मजबूत कर रहे हैं। देश की सुरक्षा के लिए हर सीमा को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है।
इससे पूर्व रक्षामंत्री ने सैन्य धाम का भूमि पूजन भी किया। राजनाथ सिंह ने 204 बलिदानी परिवारों का आज ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया और उनके सम्मुख शीश झुकाकर आदरभाव प्रकट किया। उत्तराखंड में सैन्य धाम की कल्पना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी। सैन्य धाम का द्वार सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जा रहा है।
सैन्य धाम में उत्तराखंड के 1734 बलिदानी सैनिकों के घर से मिट्टी लाये जाने का अभियान 15 नवम्बर 2021 को स्वाड गांव से शुरू हुआ था। 95 ब्लाकों से गुजरने वाली शहीद सम्मान यात्रा में पूर्व सैनिकों और स्थानीय जन समुदाय ने सम्मान पूर्वक शिरकत की। यात्रा का आज समापन समारोह हुआ। सैन्य धाम में लायी गयी मिट्टी का उपयोग अमर जवान ज्योति की नींव में किया जाएगा। सैन्य धाम में म्यूजियम, थिएटर, टैंक, लड़ाकू विमान, गन्स भी होंगी। साथ ही सैनिक जसवंत सिंह और हरभजन सिंह के मंदिर भी बनाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, ज्योति प्रसाद गैरोला के साथ-साथ राज्य के पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ