प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं। 24 दिसम्बर को पीएम की जनसभा ग्रेटर हल्द्वानी के आईजी स्टेडियम में होगी। बीजेपी संगठन के नेताओं ने आज कार्यक्रम की तैयारियो को अंतिम रूप दिया। प्रधानमंत्री की जनसभा गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में हो रही है। बीजेपी सरकार के मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, संगठन मंत्री अजेय कुमार, महामंत्री सुरेश भट्ट और ज्योति प्रसाद गैरोला ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
स्टेडियम में 15 हजार लोगों की बैठने की क्षमता है। इसके साथ ही बड़े मैदान में करीब साठ हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। कार्यक्रम में 14 विधानसभा क्षेत्रों से लोगों के आने की संभावना को देखते हुए वाहन पार्किंग और हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थलों का भी निरीक्षण किया गया।
चुनाव घोषणा से पहले पीएम की ये केदारनाथ, देहरादून के बाद तीसरी जनसभा होगी। इसके लिए संगठन और प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जनसभा संयोजक सुरेश भट्ट ने बताया कि पीएम पहली बार उत्तराखंड के दूसरे बड़े शहर में आ रहे हैं। इसलिए यहां उनके कार्यक्रम को लेकर जनमानस में उत्साह है। पीएम यहां कई बड़ी योजनाओं की भी घोषणा करेंगे।
टिप्पणियाँ