मेरठ में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में उत्साह जोश की डोज देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा आप वोटर को बूथ तक लेकर आएं, योगी जी की सरकार बनने से कोई रोक नही सकता। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके पास बताने को बहुत कुछ है बस आप जनमानस तक पहुंच कर उन्हें वोट के लिए प्रेरित कीजिए।
मेरठ में 14 जिलों के करीब 25 हजार बूथ अध्यक्षों के प्रशिक्षण वर्ग के सत्र में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा बीजेपी अपने बूथ प्रबन्धन के लिए जानी जाती है। पार्टी की रणनीति ही उसे सत्ता तक पहुंचाती है, हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हम 300 प्लस की सरकार यूपी में योगी जी के नेतृत्व में बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी तेजी से बढ़ता हुआ राज्य है विकास की गंगा बह रही है। विपक्ष की जिन्ना सरकार बनेगी या बीजेपी की गन्ना सरकार बनेगी ये बात लोगों को कार्यकर्ता समझाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा देश में किसानों को सबसे ज्यादा गन्ने का मूल्य यूपी सरकार दे रही है और भुगतान भी समय से पहले हो रहा है। नड्डा ने कहा कि मायावती, अखलेश की सरकार के समय बन्द हो गयी चीनी मिलें योगी जी ने फिर से शुरू करवा दी।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन समाप्त हो गया है। किसानों से मोदी जी ने माफी मांग ली है। ये उनका बड़प्पन है, हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के लिए काम किया, कृषि उपज का वाजिब मूल्य अदा किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या काशी संवर रही है। कांवड़ लाने वालों पर योगी जी हेलीकॉप्टर से फूल बरसा रहे हैं, हमारी सरकार हिन्दू त्यौहारों के लिए रौनक लौटा लायी है। उन्होंने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही बीजेपी सरकार,आपकी सरकार सत्ता में वापसी करेगी। इस अवसर पर बीजेपी सरकार के मंत्रियों, विधायकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
टिप्पणियाँ