देहरादून की भारतीय सेना अकादमी में आज राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने सेना की पास आउट परेड की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सेना के 319 नए सेना ऑफिसर्स को भारतीय सेना में शामिल किया। साथ ही मित्र देशों के 68 कैडेट भी पास आउट हुए।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की और कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद सैन्य अफसरों के प्रति दुख प्रकट किया।
आज सम्पन्न हुई पीओपी में कुल 387 कैडेट्स पास आउट हुए, जिनमें से 319 भारतीय सेना में अफसर बनेंगे। 68 कैडेट्स मित्र राष्ट्रों में तुर्कमेनिस्तान, भूटान, अफगानिस्तान, म्यामार, मालदीव, श्रीलंका, तंजानिया देशों के हैं। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनके सहयोगियों के शहीद होने की वजह से पासआउट परेड व अन्य कार्यक्रमों को सीमित कर दिया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ