मथुरा-गोवर्धन-डीग सड़क पर 6 साल से रुका काम फिर से शुरू हो गया है। नई सड़क में बाधक पेड़ काटने का मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका हुआ था, जिस पर अब निर्णय होकर आदेश भी हो गए हैं और प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो गया है।
जानकारी के मुताबिक मथुरा-गोवर्धन-मार्ग को चौड़ा कर उसे आगरा-जयपुर एनएच 21 और आगरा-दिल्ली एन एच 19 से जोड़ने का काम छह साल पहले शुरू हुआ। एक जनहित याचिका की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रोजेक्ट में बाधक 1803 पेड़ों को काटे जाने पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने अब इस पर अपना फैसला सुना दिया है, जिसके तहत पीडब्ल्यूडी वन विभाग को 31 हेक्टेयर जमीन दे रहा है और 1803 पेड़ों के बदले 18 हजार पेड़ लगा कर देगा।
138 करोड़ की इस सड़क योजना में 17 मीटर की सड़क अतिरिक्त चौड़ी हो जाएगी। 26 किमी लम्बी इस सड़क पर तीर्थ यात्रियों के वाहनों का भारी दबाव रहता था। इसी वजह से इसे चौड़ा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का मार्ग बनाये जाने का निर्णय लिया गया था।
टिप्पणियाँ