राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद आज शाम देहरादून पहुंचेंगे। वह कल इंडियन मिलट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति के सभी भव्य कार्यक्रम अब सादगी में परिवर्तित कर दिए गए हैं।
आईएमए की जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत के अनुसार, राष्ट्रपति का आईएमए कार्यक्रम सीडीएस जनरल विपिन रावत व अन्य अधिकारियों के निधन के कारण सादगी में परिवर्तित कर दिया गया है। राष्ट्रपति अब आईएमए का निरीक्षण करेंगे और पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे। राष्ट्रपति श्री कोविंद आज शाम देहरादून आ जाएंगे और कल सुबह भारतीय सैन्य अकादमी का निरीक्षण करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सीडीएस जनरल रावत भी राष्ट्रपति के साथ यहां आने वाले थे। अब सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के आने की संभावना है। 11 दिसम्बर को होने वाली पीओपी में कुल 387 कैडेट्स पासआउट होंगे, जिनमें से 319 भारतीय सेना में अफसर बनेंगे, 68 कैडेट्स मित्र राष्ट्रों में तुर्कमेनिस्तान, भूटान, अफगानिस्तान, म्यांमार, मालदीव, श्रीलंका, तंजानिया देशों के हैं।
टिप्पणियाँ