लखनऊ के मड़ियांव इलाके में मोहम्मद नवाजिश, केवाईसी (नो योर कस्टमर) वेरिफिकेशन की नौकरी करता था. इसी दौरान उसकी मुलाक़ात एक हिन्दू लड़की से हुई. लड़की, केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए आई थी. पहले नवाजिश ने लड़की के व्हाट्स ऐप पर हाय लिख कर भेजा फिर चैट करने के बहाने उसने जान पहचान बना ली. आरोप है कि नवाजिश ने लड़की को प्रेम जाल में फंसाने के लिए अपना नाम विशाल बताया था. नवाजिश हाथ की कलाई में कलावा भी बांधता था.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने गत 6 नवम्बर को अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने अभियुक्त नवाजिश को गिरफ्तार कर लिया. वह फरार होकर अम्बेडकर नगर जाना चाहता था. पीड़िता का आरोप है कि नवाजिश ने उसे अपने कुछ दोस्तों से भी मिलवाया था. नवाजिश ने उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. नवाजिश ने पीड़िता का फोटो एवं वीडियो भी बना लिया था. आरोप है कि नवाजिश ने ब्लैकमेल करके पीड़िता से ढाई लाख रूपये भी ले लिए थे.
पुलिस ने बताया कि नवाजिश के मोबाइल और लैपटॉप से कई महिलाओं के फोन नंबर और फोटो मिले हैं. इस संबंध में विवेचना की जा रही है. जल्द ही पूरा मामला सामने आ जाएगा.
टिप्पणियाँ