पौड़ी जिले के गांव सैणा-बिरमोली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहीं भारत के पहले सीडिएस जनरल बिपिन रावत का जन्म हुआ। उनके चाचा भरत सिंह रावत आज भी गांव में रहते हैं। जनरल रावत 2018 में जब अपने गांव आए तो यहां जश्न का माहौल था। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना भी की और अपना मकान बनाकर यहीं बसने की इच्छा परिवार जनों से व्यक्त की थी। उनका देहरादून में भी आवास बनना शुरू हो गया था। रावत के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त की खबर आते ही बिरमोली का बाजार बंद हो गया और सभी गांववासी उनके चाचा भरत सिंह रावत के घर एकत्र हो गए।
जनरल रावत के चाचा भरत सिंह रावत ने बताया कि उन्हें फोन पर खबर मिली तो वह घर चले आये। उन्होंने कहा कि गांव तक सड़क नहीं थी। अप्रैल 2018 में जब बिपिन रावत यहां आए तो गांव में हेलीपैड बनाया गया था। यहां से ही उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गांव तक करीब पांच किमी सड़क बनाने का अनुरोध किया था। जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया था, सड़क बनने भी लगी है और हमें उम्मीद थी कि वह इस बार सड़क मार्ग से आएंगे, लेकिन जो हुआ इसकी उम्मीद नहीं थी।
शुरुआती शिक्षा देहरादून से हुई
ऊंचे पहाड़ों पर युद्ध करने में थी महारत
जनरल रावत ने सेना के हर प्रशिक्षण संस्थान से एडवांस कोर्स किया। उन्हें ऊंचे पहाड़ों पर युद्ध करने का विशेषज्ञ माना जाता था। सयुंक्त राष्ट्र की शांति सेना में भी वह अपनी सेवाएं देकर आए थे। 2016 से 2019 तक वे थल सेना प्रमुख रहे। उसके बाद वह देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर रहे। जनरल रावत अपने कार्यकाल में कई बार बदरी-केदार, गंगोत्री-यमुनोत्री दर्शन के लिए सपरिवार आते रहे। गांव में भी वह जब भी आए अपनी कुल देवी और ग्राम देवता की भी पूजा की। जनरल रावत को हिमालय से लगाव था। उन्होंने पूर्व जनरल विपिन चन्द्र जोशी के पहाड़ों पर इको टास्क फोर्स के जरिये हर साल हजारों पेड़ लगाने के अभियान को और धार देते हुए इसकी बराबर समीक्षा की।
युवाओं के अभिभावक
राज्यपाल ने कहा, 50 वर्षों तक रहा दोस्त बिछड़ गया
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवा निवृत) स. गुरमीत सिंह ने कहा कि हम 50 साल से दोस्त रहे। एनडीए से साथ पासआउट हुए। कश्मीर से लेकर देश के विभिन्न मोर्चों पर हमने साथ-साथ काम किया। पिछले दिनों राज्य स्थापना दिवस पर बिपिन रावत देहरादून में राजभवन में अचानक रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट जी के साथ पहुंचे। इस दौरान पुरानी यादें भी ताजा हुईं। हमारी पेशेवर और निजी जिंदगी की पारिवारिक स्मृतियां हैं। वह निडर और जोखिम लेने वाले अफसर थे।
रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा, निडर अफसर का जीवन रहा जनरल रावत का
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घोषित किया 3 दिन का राजकीय शोक
जनरल बिपिन रावत के निधन की खबर आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जनरल रावत श्रद्धांजलि देते हुए राज्य में तीन दिनों तक शोक की घोषणा की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देश ने एक निडर योद्धा खोया है, पूरे राज्य की जनता स्तब्ध है। हम इस दुःख की घड़ी में जनरल साहब के परिवार के साथ खड़े हैं। जनरल रावत उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव में ही बसना चाहते थे। वह अपनी मातृभूमि से प्रेम करते थे, जब भी मिले उन्होंने राज्य में सीमांत क्षेत्रों के बारे में बात की। धामी ने बताया कि तीन दिनों तक राज्य में राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा और कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे।
टिप्पणियाँ