देहरादून में बन रहे सैन्य धाम में शहीद सम्मान यात्रा का 15 दिसंबर को समापन होगा। इस कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड में चार धाम तीर्थ स्थल हैं, देहरादून में पांचवा सैन्य धाम बनने जा रहा है। उत्तराखंड से अब तक शहीद 1734 सैनिकों के घर-आंगन की मिट्टी को सम्मान पूर्वक देहरादून लाये जाने के लिए पिछले एक माह से कार्यक्रम चल रहा है। शहीद सम्मान यात्राओं का समापन 15 दिसंबर को होने जा रहा है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। 50 बीघे में बनने वाला सैन्य धाम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विचारों से जन्म लेने वाला प्रोजेक्ट है। यहां शहीद बाबा जसवंत सिंह और शहीद हरभजन सिंह के मंदिर भी स्थापित किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी इस धाम की कार्य प्रगति पर नजर रख रहे हैं।
टिप्पणियाँ