मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के मांट में जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जो दल घर में बैठे रहे, वो आगे भी होम आइसोलेशन में रहें, उन्हें सत्ता नहीं मिलने वाली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के मांट में 200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इससे क्षेत्र के विकास के नए रास्ते खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप मथुरा के लोग देश में कहीं भी आ जा सकते हैं क्योंकि एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं, प्रदेश और देश में डबल इंजन की सरकार तेज गति से दौड़ रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम का मंदिर बन रहा है, मथुरा भी सज संवर रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को चेक बांटे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह मथुरा का 17वां दौरा है। इस अवसर पर सांसद हेमा मालिनी, श्री कांत शर्मा, लक्ष्मी नारायण चौधरी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ