पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह कांग्रेस व राज्य सरकार पर हमलावर मुद्रा में आ गए हैं। अपने नए दल ‘पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी’ के सेक्टर-9 में पार्टी के दफ्तर का शुभारंभ करते हुए वे कांग्रेस के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी आक्रामक मुद्रा में नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से मुक्त करते समय पंजाब के कई मंत्रियों व पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आरोप लगाया था कि उनकी सरकार ने ड्रग्स मामले व बेअदबी के मामले में कुछ नहीं किया, परन्तु अब चन्नी सरकार बताए कि वह इन मामलों में कार्रवाई क्यों नहीं कर रही ? उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है। दफ्तर की शुरुआत के बाद कैप्टन आधिकारिक रूप से राजनीति में अपनी सक्रियता बढ़ाएंगे। कैप्टन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना उनका लक्ष्य है। पार्टी के दफ्तर के उद्घाटन समय किसी बड़े नेता के न होने पर कैप्टन का कहना है कि जब तक राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू नहीं हो जाती है, तब तक सही तस्वीर उभर कर सामने नहीं आएगी।
पार्टी कार्यालय के उद्घाटन से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अरदास करते नजर आ रहे हैं। कैप्टन ने लिखा, आज पंजाब लोक कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन करने से पहले वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लिया। पंजाब की समृद्धि और सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, क्योंकि मैं अपने राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखने का संकल्प लेता हूं।
वहीं, कैप्टन की अगले तीन-चार दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक भी होने जा रही है। गत शनिवार को अमित शाह ने भी कह दिया था कि गठबंधन को लेकर उनकी कैप्टन और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ बातचीत चल रही है। इससे पहले कैप्टन और गृहमंत्री अमित शाह की बैठक चार दिसंबर को होनी तय हुई थी, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। अब देखना यह होगा कि अपनी पार्टी का दफ्तर खोलने के बाद कैप्टन 2022 के चुनाव को लेकर अपने राजनीतिक पत्ते कब खोलते हैं।
टिप्पणियाँ