सहारनपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा का मुस्लिम युवक एहसान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जय श्रीराम, भारत माता की जय और मोदी-योगी के समर्थन में जय घोष कर रहा था। एहसास का ये जोशीला अंदाज मुस्लिम उलमा को पसंद नहीं आया और अब वो एहसान को तौबा करने का हुक्म सुना रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री एहसान राव ने दो दिसंबर को शाह-योगी की जनसभा में उत्साह से भरपूर जय घोष किया था। जय श्रीराम, भारत माता की जय और मोदी-योगी के समर्थन में जयघोष करने वाले इस बीजेपी कार्यकर्ता का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद मदरसा जामिया शेखुत हिन्द के मुफ़्ती असद कासमी ने कहा है कि एक मुस्लिम होकर एहसास का ये अमल इस्लाम से खारिज होने वाला है, इन्हें श्रीराम के जयघोष नहीं करना चाहिए था, इसे उलमा के पास आकर तौबा (माफी) मांगनी चाहिए। दूसरी ओर बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यगी ने कहा है कि वो एहसास के साथ खड़े हैं, उसने कोई गलत काम नहीं किया। राम सबके हैं, भारत मां भी सबकी हैं, नफरत हम नहीं, मदरसे फैलाते हैं।
टिप्पणियाँ