मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के साथ लगे ईदगाह परिसर में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने के एलान को पुलिस-प्रशासन ने सफल नहीं होने दिया। डीएम, एसएसपी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर डटे रहे।
जानकारी के मुताबिक कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में यथास्थिति बनाए रखने को लेकर प्रशासन खासा चिंतित नजर आया। करणी सेना के चार लोगों ने चोरी छुपे वहां पहुंचने की कोशिश की, जिन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा लिया गया। हिन्दू महासभा के नेताओं में संजय जाट और अन्य को बीती रात से ही घर से नहीं निकलने दिया। उनके घर के बाहर पहरा बैठा दिया गया था।
डीएम नवनीत सिंह ने कहा कि कोर्ट में मामला चल रहा है, हमें यथास्थिति बनाये रखनी है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि 2200 पुलिस कर्मी 143 पॉइंट्स पर तैनात हैं। कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। उधर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास सदस्य शंकराचार्य वासुदेवानन्द सरस्वती जी ने कहा है कि अयोध्या के बाद मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराना है। राज्य के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि कृष्ण का मंदिर, कृष्ण जन्मभूमि पर नहीं तो क्या लाहौर में बनेगा? उन्होंने कहा कि सरकार और सभी समुदाय के लोग तय करें और सहमति से कृष्ण मंदिर बनाएं।
टिप्पणियाँ