कोरोना संक्रमण के इस नए वैरिएंट और संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए सभी जिलों में पूरी सक्रियता से सरकार ने काम शुरू कर दिया है. प्रदेश सरकार ने स्वच्छता, कोविड प्रोटोकॉल, टेस्टिंग, टीकाकरण, सर्विलांस, सैनिटाइजेशन पर विशेष बल दिया है.
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड वाले पीआईसीयू और एनआईसीयू वार्ड बनाये गए हैं. सीएचसी और पीएचसी में 50 नए बेड की व्यवस्था कर दी गई है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नए वेरिएंट को लेकर अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार ऑक्सीजन, बेड, लैब जैसी व्यवस्था पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है.
प्रदेश की 3011 पीएचसी और 855 सीएचसी को अत्याधुनिक संसाधन मुहैया कराए गए हैं. सरकार ने प्रदेश में 73,000 निगरानी समितियों को भी जिम्मेदारी सौंपी हैं. प्रदेश में प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक आरटीपीसीआर जांच करने की क्षमता है.
टिप्पणियाँ