नैनीताल में पुलिस ने रुकवाया मजार का निर्माण, प्रशासन से नहीं ली गई थी अनुमति

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो
हिन्दू संगठनों के विरोध पर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज

 

नैनीताल जिले के लालकुआं थाना क्षेत्र में एक स्टोन क्रेशर परिसर में बिना प्रशासनिक अनुमति के बन रही मजार को पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रुकवा दिया। हिन्दू संगठनों के विरोध पर पुलिस प्रशासन ने यह कारवाई की है।

पुलिस कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मजार का निर्माण एक बजरी कंपनी के परिसर में हो रहा था, बजरी कंपनी की जमीन के स्वामित्व को लेकर भी विवाद है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने इस मजार के निर्माण पर एतराज जताया और पुलिस की टीम कार्यवाहक तहसीलदार राजीव वर्मा के साथ मौके पर गयी और मजार निर्माण करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर शांति भंग करने का मामला दर्ज कर लिया है।

प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि मजार की कोई अनुमति नहीं ली गई। दो महीने पहले भी आरोपी व्यक्ति द्वारा इस तरह के निर्माण की कोशिश की गई थी। तब उसे चेतावनी दी गयी थी और काम रुकवा दिया गया था। घटना स्थल की वीडियो ग्राफी करवा ली गयी है।

Share
Leave a Comment