प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून-दिल्ली के बीच बनने वाले जिस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया है, उसे दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा नाम दिया गया है। यह एक्सप्रेस-वे बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर को छूता हुआ जाएगा।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में पश्चिम यूपी के लोगों को भी विश्वास दिलाया है कि इस आर्थिक गलियारे से उनके भी विकास के मार्ग खुलने जा रहे हैं। इस मार्ग के बन जाने से देहरादून-दिल्ली की दूरी दो से ढाई घंटे रह जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आर्थिक गलियारे से बागपत, शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के क्षेत्र से गुजरेगा। पीएम की घोषणा के बाद उद्योग, शिक्षण, कृषि, मेडिकल आदि से जुड़े संस्थान एक तरह से एनसीआर से जुड़ जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक इस आर्थिक गलियारे के लिए 2500 किसानों की ज़मीन का अधिग्रहण किया जा रहा है और उनके मुआवजे की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पश्चिम यूपी के इन प्रमुख नगरों को लिंक करती हुई सर्विस रोड्स बनाई जा रही है। सर्विस रोड से शहर तक जाने वाली सड़कों के दोनों तरफ आर्थिक गलियारों के लिए भूमि सुनिश्चित कर वहां के विकास का खाका खींचे जाने की योजनाओं को जिला विकास प्राधिकरण को जिम्मेदारी दी गई है। प्राधिकरण के साथ उद्योग, पीडब्ल्यूडी, चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स विभाग के अधिकारियों को डीएम की अध्यक्षता में बैठक करके मास्टर प्लान मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे जाने का अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री योगी चाहते हैं कि आर्थिक गलियारे का फायदा स्थानीय लोगों को पहले मिले।
टिप्पणियाँ