उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक शादी में तंदूर में थूक लगाकर रोटी बनाने का एक और मामला सामने आया है। दिलचस्प बात ये है इस बार भी नौशाद नाम के खानसामे को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उल्लेखनीय है पिछले साल भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था और तब भी नौशाद नाम का ही युवक पकड़ा गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक थूक लगाकर रोटियां तंदूर में सेंक रहा था। ये वीडियो एक शादी समारोह का दो दिन पहले का था और लक्ष्मीनगर के एक बैंकेट हाल का बताया गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर नौशाद को हिरासत में लिया है, जो कि रोटी बना रहा था। साथ ही साथ कैटर बालेश्वर को भी पूछताछ के लिए थाने बैठाया है। पुलिस अधिकारी अब वीडियो बनाने वाले की भी तलाश कर रहे हैं वो इसलिए जब उसे इस कृत्य का पता था तो वो उस वक्त क्यों नही बोला? और सैकड़ों लोगों के खाना खाने के बाद ही क्यों दो दिन बाद बोला? पुलिस इसे सोची समझी कोई साजिश मान रही है। फिलहाल जांच पड़ताल में जुट गई है।
बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद जनपद में भी एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति एक होटल में रोटी बनाते समय उसमें थूक रहा था। वीडियो को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई और इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद गाजियाबाद लोनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि जनपद में वायरल हो रहे वीडियो को गंभीरता से लेकर हमने जांच तेज कर दी है। लोनी में बंथरा फ्लाईओवर के पास एक मुस्लिम होटल के नाम से होटल चल रहा है, यह वीडियो उसके कामगार का प्रतीत होता है। जिसमें एक शख्स रोटी बनाते हुए आटे में थूक रहा है। युवक यह किस मकसद से कर रह है, इसका पता लगाने के लिए उसे हिरासत में लिया गया है। तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ