मंदिरों को सरकारी कब्जे से मुक्त रहना चाहिए: चंपत राय

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो
केन्द्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा- उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड भंग कर पुण्यकार्य किया

 

हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को समाप्त कर पुण्य का काम किया है। उन्होंने कहा मंदिरों को सरकारी कब्जे से मुक्त रहना चाहिए।

तीन दिवसीय प्रवास पर हरिद्वार पहुंचे चंपत राय ने मीडिया से संवाद करते हुए कहा सरकार का काम नहीं कि वो मंदिरों के प्रबंध देखे, समाज में बहुत से सम्मानित लोग हैं, संस्थाएं हैं, जो कि मंदिरों की देख-रेख उनसे अच्छी कर सकती है। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को उत्तराखंड सरकार ने खत्म करके एक पुण्य का काम किया है। विश्व हिंदू परिषद इसका स्वागत करती है। साथ ही उन्होंने  जोर देकर कहा कि विश्व हिंदू परिषद चाहती है कि सरकार मंदिरों से अपने कब्ज़ा छोड़े और वो इसके लिए प्रयासरत भी है।

चंपत राय ने कहा कि दक्षिण भारत में भी एक मंदिर से सरकारी कब्ज़ा करने की योजना को कोर्ट ने पूरा नही होने दिया। अयोध्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा मन्दिर भवन के लिए पौने तीन एकड़ भूमि पर नींव भरायी हो चुकी है। चारदीवारी के लिए18 एकड़ भूमि पर काम चल रहा है। कुल 108 एकड़ में भव्य श्रीराम मंदिर तीर्थ स्थल परिसर बनकर तैयार होगा। इसको बनने में तीन वर्ष का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले 100 सालों में किसी भी इमारत का इतना व्यापक स्टोन वर्क नहीं हुआ होगा, जितना श्रीराम मंदिर के निर्माण में हो रहा है। ये जनसहभागिता का मंदिर है पूरे राष्ट्र का मंदिर है।

Share
Leave a Comment