देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। पीएम ने 15626 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 2573 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो बात पांच साल पहले कही थी, आज फिर वो बात पूरी करते हुए फिर से कहने का साहस कर रहा हूं, 'उत्तराखंड की जवानी, उत्तराखंड का पानी उत्तराखंड के ही काम आएंगे।' पीएम मोदी ने परेड मैदान में एक लाख से ज्यादा भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कुछ राजनीतिक स्वार्थी नेताओं ने वोट बैंक की राजनीति के लिए अपनी जाति अपने विशेष धर्म के लोगों के लिए राजनीति कर जनता को मजबूत नहीं मजबूर बनाये रखा, उन्हें अपना आश्रित बनाये रखा। उन्होंने कहा हम आपको आश्रित नहीं आत्मनिर्भर बनाएंगे।
'आश्रित नहीं, आत्मनिर्भर बनाया'
पीएम ने कहा हमने किसी किसान को आश्रित नहीं बनाया, उसके खेत की मेड़ पर सोलर बिजली बना कर दी, उसका बिजली संकट दूर किया। उज्जवला योजना में बिजली कनेक्शन दिए, एलईडी बल्ब देकर उन्हें बचत दी। हमने मोबाइल सस्ते किए, इंटरनेट सस्ता किया। गांव-गांव में होम स्टे बनाकर देश के लिए उत्तराखंड मिसाल बन रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम गरीबों के मकान बना रहे हैं, हम गरीबों को राशन दे रहे हैं, ये हमारा कर्म है ये हमारा दायित्व है। अब उत्तराखंड में तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं, एक हरिद्वार में और एम्स का सेटेलाइट हॉस्पिटल कुमायूं में बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली केंद्र की कांग्रेस सरकार ने सात साल में 600 करोड़ की सड़कें, नेशनल हाई-वे बनाए, जबकि हमने 12 हजार करोड़ रुपए के नेशनल हाई-वे बनाए। केदारनाथ त्रासदी से पहले पांच-छ लाख तीर्थ यात्री वहां आते थे कोविड से पहले 2019 में 10 लाख से ज्यादा यात्री आये और आप देखना आगे और भी ज्यादा आएंगे। पीएम ने बताया कि भगवान बदरीनाथ की यात्रा सुगम करने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है, बदरीनगरी में गंगोत्री, यमनोत्री में भी जन सुविधाएं बढ़ाने पर काम हो रहा है।
'पहाड़ की जवानी और पानी पहाड़ के काम आ रहे हैं'
प्रधानमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का वादा मैंने पांच साल पहले किया था, जो कहा था आज फिर कहने का साहस रखता हूं, पहाड़ की जवानी और पानी पहाड़ के काम आ रहे हैं। सैन्य परिवारों और वीर माताओं को नमन करते हुए मोदी ने कहा हमारी सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा में लगे जवानों के लिए बॉर्डर को और मजबूत कर रही है। सीमांत क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा मजबूत होने से सैनिकों की सुरक्षा भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा हम दिन-रात आपके लिए मेहनत कर रहे हैं। हमारी सरकार के पास नागरिक नहीं आये, हम नागरिक के पास जा रहे हैं। उत्तराखंड में हमारी माताओं-बहनों को नल से जल मिले ऐसे जल जीवन मिशन में दो सालों में साढ़े सात लाख घरों में पानी नल से पहुंच रहा है। पीएम ने अपने भाषण को उत्तराखंड के लोगों के लिए समर्पित एक कविता से देवभूमि के लोगों के प्रति शीश झुकाकर समाप्त किया।
'पीएम के मार्गदर्शन से राज्य का हो रहा विकास'
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी जी पर बद्री, केदारनाथ का आशीर्वाद बना रहे। उन्होंने कहा कि आपके मार्गदर्शन से ही राज्य का विकास हो रहा है। आल वेदर रोड, रेल और हवाई मार्ग का नेटवर्क का काम पूरा हो रहा है। उन्होंने पीएम को विश्वास दिलाया कि हम प्रो एक्टिव मोड में काम करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, रमेश पोखरियाल, त्रिवेन्द्र रावत, तीरथ सिंह रावत, सांसद राज लक्ष्मी, अनिल बलूनी, राज्यमंत्री मंडल के सदस्य मौजूद रहें।
15728 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे
- ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट
- हरिद्वार रिंग रोड
- लक्ष्मण झूला के पास पुल
- देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग
2573 करोड़ की योजनाओं लोकार्पण किया
- व्यासी जल विद्युत परियोजना
- ऑल वेदर रोड, देवप्रयाग से श्रीकोट
- ऑल वेदर रोड, ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला
- ऑल वेदर रोड, लामबगड़
- ऑल वेदर रोड, साकणीधार, देवप्रयाग और श्रीनगर
- हिमालयन कल्चरल सेंटर देहरादून
- सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई
टिप्पणियाँ