बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समापन पर AIMIM के विधायक ने राष्ट्रगीत गाने से मना कर दिया है। इस पर बीजेपी विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह हरकत देशद्रोह की श्रेणी में आती है। विधायक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
दरअसल, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत इस बार राष्ट्रगान के साथ की गई थी। शुक्रवार को सत्र के समापन पर जब राष्ट्रगीत गाया जाने लगा तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के विधायक अख्तरुल ईमान ने इसका विरोध किया। इस मामले में जब विधायक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत गाने की परंपरा बिहार विधानसभा में थोपी जा रही है। किसी की मजाल नहीं कि मुझे गाने को मजबूर करे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत गाने में मुझे समस्या है। इसे नहीं गाने वाला देशद्रोही नहीं है और संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि राष्ट्रगीत गाना जरूरी है। मैं वंदे मातरम न गाता हूं और न ही गाऊंगा।
विधायक अख्तरुल ईमान के राष्ट्रगीत नहीं गाने पर बीजेपी ने विरोध जताया है। भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ये लोग खाते यहीं का हैं पर राष्ट्रगीत गीत नहीं गाएंगे। भारत के अन्न से पलने वाले ऐसे लोग जिहादी मानसिकता के हैं। बीजेपी विधायक ने यह भी कहा कि इस पर विधानसभा अध्यक्ष को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। विधानसभा सत्र में बीजेपी उन्हें परिसर में घुसने नहीं देगी। ऐसे इस्लामिक मानसिकता के लोग भारत का विभाजन करना चाहते हैं।
टिप्पणियाँ