पंजाब में आनर किलिंग की आहट महसूस की गई है। दक्षिणी पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव भूंदड़ में शुक्रवार रात लगभग आठ बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की गोली मारकर हत्या कर दी। मारे गए डेरा प्रेमी चरणदास पर नंगे सिर श्री गुरुग्रंथ साहिब को उठाने के मामले में बेअदबी का केस दर्ज था। गोली मारने के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, करीब 40 वर्षीय डेरा प्रेमी चरणदास गांव में अपनी करियाना की दुकान बैठा था। वहीं पर उसके पास परिवार के लोग भी बैठे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे। एक मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा दुकान पर पहुंचा। उसने सफेद कुर्ता पायजामा पहन रखा था और दाढ़ी बांधी हुई थी। दुकान पर पहुंचते ही उसने चरणदास से चीनी और चाय पत्ती की मांग की। चरणदास जैसे ही लिफाफे में चीनी डालने लगा तो युवक ने उसको गोली मार दी। गोली डेरा प्रेमी के माथे के निकट आंख के पास लगी। घटना के समय बिजली गुल होने की वजह के बाहर अंधेरा था, इसलिए बाइक पर मौजूद दूसरे युवक की वेषभूशा के बारे में पता नहीं चल सका। गोली लगने के बाद स्वजन चरणदास को लेकर गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे बठिंडा के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी सरबजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि अप्रैल 2018 में चरणदास ने घरेलू विवाद में सौगंध उठाने के लिए नंगे सिर गांव के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को उठा लिया था। साथ में उसकी भाभी भी थी। इसके बाद उस पर बेअदबी का मामला दर्ज किया गया था। सनद रहे कि पंजाब में कट्टरपन्थी लोग कथित बेअदबी के मामलों में आरोपियों की हत्या करने की धमकी देते रहते हैं। इस घटना को भी इसी कट्टरपंथियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
टिप्पणियाँ