देहरादून आर्मी कैडेट कॉलेज में सेना के अफसर अब मंदारिन (चीनी) भाषा का भी अध्धयन करेंगे। सेना ने एक सेमेस्टर इसके लिए अनिवार्य कर दिया है।
सेना मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक चीन सीमा पर भाषा को लेकर अक्सर दिक्कतें आती हैं, पाकिस्तान बॉर्डर पर भाषा को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, किंतु चीन बॉर्डर पर चीनी सैनिक जब आपस मे बात करते हैं या सेना को कोई संदेश देना या पकड़ना होता है तो भारत की सेना के अधिकारियों को भाषा संकट का सामना करना होता है। इस समस्या को देखते हुए सेना ने आर्मी कैडेट कॉलेज में एक सेमिस्टर चीन की मंदारिन भाषा सीखने के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। तीन महीने के इस सत्र में चीनी भाषा विशेषज्ञ सेना के भावी अधिकारियों को मंदारिन सिखाएंगे।
टिप्पणियाँ