उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र में लड़कियों की तुलना में लड़के ज्यादा जन्म ले रहे हैं। लिंगानुपात गड़बड़ाने से स्वास्थ्य और बाल विकास विभाग में चिंता है और शासन स्तर से भी वजह तलाशने को कहा गया है।
नहटौर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को मिलाकर 1000 लड़कों पर कुल 633 लड़कियों ने पिछले एक साल में जन्म लिया है। इस आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग को तो चौंकाया ही है, साथ ही बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी परेशान किया है। विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जांच शुरू की है कि कहीं लड़कों की चाहत में लड़कियों की भ्रूण हत्या तो नहीं हो रही है? इस बारे में अल्ट्रा साउंड संस्थानों की भी जांच पड़ताल की जा रही है।
बता दें कि यूपी में प्रति 1000 लड़कों की तुलना में 964 लड़कियां हैं। बिजनौर जिले में भी लिंगानुपात का करीब-करीब यही आंकड़ा है, लेकिन नहटौर इलाके में 633 लड़कियों के आंकड़े ने शासन को भी चौंकाया है। जिले में बाल विकास के नोडल अधिकारी एसके निगम को शासन से आदेश मिले हैं कि वे इस बारे में कारणों का पता लगाएं।
टिप्पणियाँ