shivraj singh chauhan said that uttarakhand needs land law and yoga commission will be formed in mp
हरिद्वार में पतंजलि परिसर में पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी में योग आयोग की स्थापना की जाएगी। स्वामी रामदेव के योग कार्यक्रम को पाठ्यक्रमों में शामिल करने की बात कहते हुए चौहान ने कहा कि योग शिक्षा का प्रसार गांव-गांव में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड को सख्त भू कानून की जरूरत है तभी ये देव भूमि अपने स्वरूप को संरक्षित कर पाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट के बाद उन्होंने कहा कि वो चुनाव प्रचार के लिए भी उत्तराखंड आएंगे।
योग शिक्षा का प्रसार गांव-गांव
सख्त भू कानून की जरूरत
75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान
उन्होंने स्वामी रामदेव को उनके 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के लिए शुभकामनाएं दीं। स्वामी रामदेव ने अमृत महोत्सव वर्ष में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य निर्धारित करते हुए शिवराज सिंह चौहान के साथ एक पोर्टल भी लांच किया। मुख्यमंत्री चौहान देव संस्कृति विश्वविद्यालय भी गए और गायत्री परिवार से मुलाकात की।
टिप्पणियाँ