उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था 11 लाख करोड़ से बढ़कर 22 करोड़ से ज्यादा हो गयी है। राज्य में पिछली सरकार के समय छात्रवृत्ति घोटाले के बाद रोकी गयी अनुसूचित जनजाति की छात्रवृत्ति को आधार कार्ड के माध्यम से पुनः शुरू कर दिया गया है। इस वक्त योगी सरकार 40 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दे रही है।
शर्मा ने बताया कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर बागपत के 264 महाविद्यालय को मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय से जोड़ा जा रहा है और इसका भवन अठारह महीने में पूरा हो जाएगा।
40 लाख अनुसूचित जाति विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति फिर शुरू
कार्यक्रम में हस्तिनापुर के विधायक दिनेश खटीक ने कहा कि इस बार भी दो राजकुमार आएंगे। आपको कहेंगे कि योगी को वोट न दो और आपने उन्हें वोट दिया तो यहां फिर से दंगा फिर से गुंडाराज फिर से पलायन होगा।
मुजफ्फरनगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि गन्ना किसानों को देश में सबसे ज्यादा भुगतान योगी सरकार कर रही है। बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहिंत बेजिला ने कहा कि माफियाओं का राज खत्म हुआ।
टिप्पणियाँ