जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले 594 लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। मेरठ, अमरोहा, हरदोई, उन्नाव, प्रयागराज के बीच बनने वाले इस एक्सप्रेसवे पर आईआरबी और अडानी ग्रुप को काम करना है।
अलीगढ़ जिले में हरदुआगंज में पीएम मोदी 660 मेगावाट के तोशिबा ताप संयंत्र कासिमपुर का लोकार्पण करेंगे। यहां अब विद्युत उत्पादन क्षमता 1280 मेगावाट होने जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी बलरामपुर जिले में देश की सबसे बड़ी सरयू राप्ती नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 25 लाख किसानों के खेतों तक जाने वाली इस सिंचाई परियोजना में करीब एक हजार करोड़ रुपए की लागत आयी है।
पीएम मोदी का दिसंबर माह में लगभग हर हफ्ते यूपी आने का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। माना जा रहा है कि सीएम योगी चुनाव घोषणा से पहले पीएम मोदी के साथ चार बड़ी सभाएं, लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम करना चाहते हैं। पीएम का अभी बनारस आने का कार्यक्रम भी तय होने जा रहा है।
टिप्पणियाँ