सहरानपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में गुंडों का राज खत्म हो गया है। योगी राज की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। वहीं, गृहमंत्री के साथ मंच साझा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा वंशवाद, परिवारवाद, जातिवाद से कभी विकास नहीं होता।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सहरानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पुवारका गांव में 92 करोड़ की लागत से बनने वाली मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय के शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी, योगी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। यहां गुंडों का राज समाप्त हो गया है और योगी जी का राज चल रहा है। योगी जी कर्मयोगी हैं अपने राज्य की जनता के भले के लिए हमेशा नई सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने कार्यकाल के अपराधों के आंकड़े देख लें और योगी सरकार के देख लें, तुम्हारे गुंडे आज कहां हैं ये भी जरा देख लें। इस दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा सहरानपुर में नया विश्वविद्यालय खुलने से युवाओं को मेरठ यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में अभी और नए विश्वविद्यालय खोले जाएंगे और योगी जी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साढ़े 50 एकड़ में बनने वाले नए विश्वविद्यालय से मेरठ विश्वविद्यालय के आधीन तीन जिलों के एक हजार कॉलेज के तीस फीसदी छात्र यहां शिफ्ट हो जाएंगे। उन्होंने कहा यूपी में अभी तक जातिवाद, परिवारवाद, और वंशवाद की राजनीति होती रही, जिनसे कभी विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा मां शाकंभरी देवी आप सभी की आराध्या देवी हैं। इनके नाम से नया विश्वविद्यालय होगा और मां की कृपा से यहां के छात्रों का भविष्य संवरेगा। उन्होंने कहा कि सालों से यहां हस्तशिल्प कला और औद्योगिक क्षेत्र को विश्वविद्यालय की जरूरत थी जिसे आज पूरा किया जारहा है।
टिप्पणियाँ