उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान को लेकर सतर्कता बरत रही है. कई देशों में ओमीक्रान के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश के सभी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मास्क को अनिवार्य करने और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के आदेश जारी किए गए हैं.
नए वेरिएंट ओमीक्रान को लेकर प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई में जीनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार को तेज किया जाएगा. गोरखपुर, झांसी, मेरठ में भी जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है.
प्रदेश में अब तक 525 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किए जा चुके हैं. नगर विकास और ग्राम्य विकास विभाग ने स्वच्छता और सैनिटाइजेशन को और तेज कर दिया है. प्रदेश में एक बार फिर से पब्लिक एड्रेस सिस्टम की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित, वृद्धजनों से संपर्क कर प्राथमिकता पर उनका टीकाकरण कराया जा रहा है.
टिप्पणियाँ