हैदराबाद वाले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मांग की है कि बिहार के सामीवर्ती क्षेत्र यानी पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले में धारा 371 लागू हो। यह मांग एआईएमआईएम के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम ने 1 दिसंबर को बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान की। इमाम ने अपनी बात के पक्ष में यह तर्क दिया है, ''संविधान लिखने वालों ने यह कानून बनाया है कि जो क्षेत्र पिछड़ गया हो, उसके उत्थान के लिए धारा-371 के अंतर्गत विशेष पैकेज दिया जाए।'' लेकिन इमाम ने यह नहीं बताया कि यह क्षेत्र क्यों पिछड़ा है! दरअसल, इस क्षेत्र में बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की आबादी इतनी बढ़ गई है कि कोई भी विकास कार्य कम पड़ रहा है। यह भी बात सही है कि इन्हीं घुसपैठियों की बदौलत ही इमाम विधायक बने हैं। हालांकि उनकी पार्टी स्पष्ट रूप से कहती है कि बिहार में कोई बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं है।
उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र की पांच सीटों पर एआईएमआईएम को जीत मिली है। अब वह अपनी जड़ों को और मजबूत करने के लिए उल्टी—सीधी मांगें कर रही है। इसलिए बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने उसकी मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, '' मांग करने वाले को खुद ही मालूम नहीं है कि उस धारा को लागू करने से क्या होगा।'' उन्होंने यह भी कहा, ''देश के अंदर कुछ विचित्र परिस्थितियां पैदा हों, यह पार्टी हमेशा उसी फिराक में लगी रहती है, लेकिन सरकार अपनी सूझबूझ से काम करेगी।''
टिप्पणियाँ