हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में 9वां दीक्षांत समारोह मनाया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा नौकरियों के बजाय खुद रोजगार सृजन करें, यहां स्वरोजगार की असीम संभावनाएं हैं।
चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य के दरवाजे खोलता है। यह मेरी मातृभूमि है और मैं इस पर गर्व महसूस करता हूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में स्वरोजगार की असीम संभावनाएं हैं। वहीं, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने दीक्षांत समारोह में आए अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ योगेंद्र नारायण ने ऑनलाइन माध्यम से की। दीक्षांत समारोह में 147 पीएचडी, 10 एमफिल और 3659 स्नातकोत्तर उपाधियां प्रदान की गईं। इसके अलावा विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 59 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोकगायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को लोककला और संगीत में अतुलनीय योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि प्रदान की गई।
इस समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय राष्ट्र निर्माण में प्रभावी रूप से योगदान दे रहा है। नई शिक्षा नीति भारतीय युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण साधन बनने जा रही है।
टिप्पणियाँ