जातिवाद, तुष्टिकरण और वंशवाद को तोड़ने के लिए भाजपा निकालेगी यात्रा

Published by
सुनील राय
भारतीय जनता पार्टी  उत्तर प्रदेश में छह यात्राएं निकालने जा रही है. इन यात्राओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा.  यह यात्रा जातिवाद, तुष्टिकरण और वंशवाद की सीमाओं को तोड़ने में कारगर साबित होगी.

 

एक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश के बारे में सब लोग जानते हैं. पहले दंगे होते थे, माफिया तबाही मचाए हुए थे, आम आदमी अपने अधिकारों से वंचित था. वर्ष 1947 से वर्ष 2017 के बीच प्रदेश में केवल डेढ़ एक्सप्रेस-वे बने थे. आज उत्तर प्रदेश की गिनती एक्सप्रेस-वे प्रदेश के रूप में है, यहां छह एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं. दो नए एम्स बने हैं. डबल इंजन की सरकार का लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है. अब सब लोग अयोध्या जाना चाहते हैं, काशी अब विश्व पटल पर नजर आ रही है. यहां सांस्कृतिक विरासत को विकसित किया गया है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व निकाली जाने वाली इन यात्राओं के माध्यम से पार्टी केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाएगी. वर्ष 2017 के चुनावों से पहले हमने यात्रा निकाली थी, तब हम पूर्ववर्ती सरकार की खामियों को उजागर करते हुए जनता के बीच गए थे. इस बार हम अपनी उपलब्धियां को बताने और जनता का आशीर्वाद लेने फिर से उनके बीच जा रहे हैं.

Share
Leave a Comment

Recent News