मुरादाबाद में पुलिस ने अपने थानों में हिस्ट्रीशीटरों को बुलाने की बजाय उनके घरों में दस्तक देने का अभियान शुरू किया है। इसके पीछे उद्देश्य है कि अगर हिस्ट्रीशीटर के आचरण में बदलाव आ गया है तो उनका नाम हिस्ट्रीशीट से हटाया जा सकता है।
दरइसल, मुरादाबाद में 118 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके घर जाकर पुलिस उनके परिवारजनों के पास बैठकर हालचाल पूछ रही है। इसके साथ ही उनके आस पड़ोस में रहने वाले लोगों से भी हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले रही है। पुलिस के इस अभियान से हिस्ट्रीशीटरों में खलबली मची हुई है। कुछ ऐसे हिस्ट्रीशीटर हैं, जो अब सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अभी 83 हिस्ट्रीशीटरों के घरों में पुलिसकर्मियों ने जाकर उनका हालचाल पूछा है। पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीट कई दशकों पहले बनी हुई है। बहुत से ऐसे नाम हैं, जो बीस साल से अपराध छोड़ चुके हैं या अदालत से सम्मानपूर्वक बरी हो चुके हैं। ऐसे लोगों के नाम सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
टिप्पणियाँ