तिहाड़ जेल में बंद अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में कथित बिचौलिया रहे क्रिश्चियन मिशेल ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उसने गुरुवार से खाना नहीं खाया है। जेल प्रशासन का कहना है कि क्रिश्चियन मिशेल के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है। शनिवार को डॉक्टरों ने उसकी सहमति से ग्लूकोज दिया था। फिलहाल अभी हालत स्थिर है।
जानकारी के अनुसार क्रिश्चियन मिशेल ने गुरुवार से खाना नहीं खाया है। इसकी जानकारी मिलने पर जेल अधीक्षक ने उससे भूख हड़ताल समाप्त करने को कहा, लेकिन मिशेल हड़ताल जारी रखे हुए है। बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल को ईडी ने यूएई में 22 दिसंबर 2018 को गिरफ्तार किया था। उसे दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। सीबीआई ने मिशेल से तफ्तीश करने के बाद उसे अदालत में पेश कर तिहाड़ जेल भेज दिया था, तब से वह जेल में बंद है। मिशेल को विदेशी नागरिक होने से समय-समय पर उसे परिजनों से फोन पर बात करने की अनुमति दी जा रही थी। फिलहाल उसकी इस सुविधा को बंद कर दिया गया है।
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला यूपीए सरकार द्वारा अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से खरीदे जाने वाले 12 हेलीकॉप्टर्स के सौदे से संबंधित है, जो यूपीए सरकार ने फरवरी 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड के साथ करीब 3600 करोड़ रुपए की डील की थी। इस मामले में इटली की जांच एजेंसियों ने 2012 में भारतीय नेताओं और सैन्य अधिकारियों पर 360 करोड़ रुपए के कमीशन के भुगतान का आरोप लगाया। आरोप है कि कंपनी ने टेंडर पाने के लिए रिश्वत दी थी। मामला सामने आने पर सरकार ने डील को रद्द कर दिया था। 2013 में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। बीते साल सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दायर की थी और तत्कालीन वायुसेना प्रमुख संदीप त्यागी को भी आरोपी बनाया था।
टिप्पणियाँ