उत्तराखंड में पिछले दो दिन में अचानक कोरोना केस बढ़ गए हैं, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। समारोहों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अब शादी-ब्याह समेत अन्य समारोहों के लिए पुलिस-प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। साथ ही मास्क लगाने और सेनेटाइजर के उपयोग को अनिवार्य किया गया है। एफआरआई के ट्रेनीज में कोविड केस पाए जाने के बाद से उस क्षेत्र में लॉकडाउन कर दिया गया है। इनसे संपर्क में आये लोगों को भी टेस्ट करवाने के लिए बोला गया है।
बता दें कि पिछले जो दिनों में 144 सक्रिय केस हो गए हैं। सभी जिलों में प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। कोविड टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। दूसरे राज्य से आने वाले लोगों से सीमा पर कोविड टीके के बारे में जानकारी ली जा रही है।
उत्तराखंड में अब तक कोरोना के तीन लाख 44 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से तीन लाख 30 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, 7407 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। दो दिन पहले मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 1051 केंद्रों पर 61 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें से 75 लाख 59 हजार से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 48 लाख 39 हजार से अधिक का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
टिप्पणियाँ