मुख्यमंत्री ने माघ मेले की व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए मेलाधिकारी तथा सुरक्षाधिकारी की शीघ्र तैनाती किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग, मेले के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करें. इसके अलावा, सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में वहां पर फील्ड विजिट कर प्रगति से अवगत होते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें.
माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं विशेषकर कल्पवासियों व साधु-संतों के लिए उच्च स्तर की व्यवस्था करते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. इसके साथ ही, सुरक्षा के सभी प्रबन्ध किए जाएं. माघ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का पूर्ण प्रबन्ध हो.
प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण की स्थिति में है, किन्तु इसका खतरा अभी टला नहीं है. सतर्कता, बचाव और सावधानी आवश्यक है. राज्य सरकार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है. मेले में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, कोविड टेस्टिंग सेंटर, कोविड जांच आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांटून पुल, चेकर्ड प्लेट मार्ग, साइनेज कार्य, सीवरेज ट्रीटमेंट, विद्युत सबस्टेशन का निर्माण, एलईडी स्ट्रीट लाइट की स्थापना आदि का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए. माघ मेला क्षेत्र में अस्पताल, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ, स्वच्छाग्रही की तैनाती की व्यवस्थाएं की जाएं. शौचालय आदि का प्रबन्ध पर्याप्त मात्रा में हो. शुद्ध पेयजल, खाद्यान्न की उपलब्धता और एम्बुलेंस की व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहें. पेयजल और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था निरन्तर बनाए रखी जाए
.
माघ मेले की व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए मेलाधिकारी तथा सुरक्षाधिकारी की शीघ्र तैनाती किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग, मेले के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करें. इसके अलावा, सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में वहां पर फील्ड विजिट कर प्रगति से अवगत होते हुए
उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज में गंगा जी का निर्मल और अविरल प्रवाह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. गंगा जी में पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता रहे. इसमें गिरने वाले सीवर, औद्योगिक कचरे तथा नालों को टैप किया जाय.
टिप्पणियाँ