#JewarInternationalAirport #Jewarairport #NoidaInternationalAirport आज़ादी के 7 दशक बाद, पहली बार उत्तर प्रदेश को वो मिलना शुरु हुआ है, जिसका वो हमेशा से हकदार रहा है। पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को अभाव और अंधकार में बनाए रखा, वही उत्तर प्रदेश आज अंतर्राष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है।- नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के निर्माण से रोजगार के हजारों अवसर बनेंगे- नरेंद्र मोदी 2 दशक पहले भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा था- नरेंद्र मोदी 21वीं सदी का नया भारत आज एक से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक infrastructure का निर्माण कर रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तरी भारत का logistic गेटवे बनेगा। ये इस पूरे क्षेत्र को नेशनल गतिशक्ति मास्टरप्लान का एक सशक्त प्रतिबिंब बनाएगा। हवाई अड्डे के निर्माण के दौरान रोज़गार के हजारों अवसर बनते हैं। पश्चिमी यूपी के हजारों लोगों को ये एयरपोर्ट नए रोजगार भी देगा। 2 दशक पहले यूपी की भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा था। आज हम उसी एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साक्षी बन रहे हैं।
टिप्पणियाँ