गौवंश के संरक्षण के लिए योगी सरकार कई सराहनीय कदम उठा रही है। इसी क्रम में आगरा के पास दो नई गौशालाएं बनाई जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इसकी स्वीकृति दे दी गई है और इसके लिए जमीन का आबंटन भी हो गया है।
जानकारी के अनुसार आगरा जिले में तकरीबन 17 हजार गौवंशियों के संरक्षण की जरूरत है, जिसमें से करीब साढ़े 13 हजार को पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आश्रय दिया जा चुका है। आगरा शहर के बाहर एक हजार गौवंशियों के लिए जमीन का आबंटन कर दिया गया है। दो हेक्टेयर भूमि ककथरी गांव में और सवा हेक्टेयर भूमि गोबरा गांव में गौ आश्रय के लिए दे दी गई है। आगरा शहर में अभी छह गौशालाएं हैं, जिनमें छह हजार गौवंशी हैं, लेकिन अभी भी यहां सैकड़ों गौवंशियो के रहने का कोई ठिकाना नहीं है, जिसके लिए अब नई दो गौशालाएं बनेंगी। इसके लिए करीब ढाई करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है।
बता दें कि हाल ही में योगी सरकार ने गौवंश के इलाज के लिए अभिनव एंबुलेंस योजना शुरू करने का एलान किया है, इसमें 515 एंबुलेंस चलाई जाएंगी। सभी में एक डॉक्टर, दो वेटेनरी स्टाफ मौजूद रहेंगे। फोन करने के 15 मिनट में एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाएगी। इस सुविधा का लाभ प्रदेशभर में मिलेगा। इसके अलावा सरकार पशुपालकों को तीन बार मुफ्त गर्भाधान की सुविधा देगी।
टिप्पणियाँ