#RamayanExpressTrain #Ramayan #Train पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू की गई रामायण सर्किट एक्सप्रेस ने अपने सर्विस स्टाफ की विवादित ड्रेस को बदल दिया है….संतों के एतराज के बाद भारतीय रेलवे ने रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन में अपने सर्विस स्टाफ की ड्रेस बदल दी है। रेलवे का कहना है कि “सेवा कर्मचारियों की पेशेवर पोशाक के रूप में सेवा कर्मचारियों की पोशाक पूरी तरह से बदल दी गई है, असुविधा के लिए खेद है।” IRCTC ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। अयोध्या-रामेश्वरम ट्रेन में भगवा ड्रेस पहने बर्तन उठा रहे वेटर्स का वीडियो वायरल होने के बाद, उज्जैन के संत समाज ने इसे साधु संतों का अपमान बताया था. वायरल वीडियो में ट्रेन के वेटर्स साधु संतों के भगवा कपड़े, धोती, पगड़ी और रुद्राक्ष की माला पहने खाने के बर्तन उठाते नजर आ रहे थे. उज्जैन अखाड़ा परिषद के पूर्व महामंत्री परमहंस अवधेश पुरी महाराज ने कहा था कि ये अपमान है.
टिप्पणियाँ